बदायूं 13 फरवरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत “जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत शुभारम्भ कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विमल कुमार सिंह, जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव एवं जिला परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप सिंह ने मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में युवा कलाकारों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई तथा अपनी कला को प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी कला को प्रदर्शित करने आए युवा कलाकारों को संबोधित करते हुए डॉ विमल कुमार सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आपसी सदभाव बढ़ता है तथा हम एक दूसरे की संस्कृति से परिचित होते हैं, हमारा देश विभिन्न संस्कृतियों का देश है, परंतु हम एक हैं, हमारी एकता ही विश्व में हमें श्रेष्ठ बनाती है। अतः हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत का प्रचार प्रसार करना चाहिए।
जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने इस कार्यक्रम की अवधारणा एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा युवाओं में छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर उन्हें प्लेटफार्म देना है, ताकि वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।
इस सांस्कृतिक उत्सव में प्रमुख रूप से दातागंज, समरेर, अंबियापुर, उझानी, सालारपुर, कादरचोक, सहसवान, दहगवां, इस्लामनगर, जगत, सलारपुर तथा अन्य विकास खंड के युवा कलाकारों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर संजीव श्रीवास्तव लेखाधिकारी, देवेन्द्र गंगवार जिला प्रशिक्षक, वरिष्ठ युवा लीडर विकास पटेल, कौशिक सक्सेना, रवेंद्र पाल सिंह, इंद्रजीत, खुशबू माथुर, कौशल मिश्रा, विराट सिंह, प्रशांत सिंह, यदुवेश भारद्वाज, प्रसून सक्सेना, रिंकू यादव, नीलम राघव, यशपाल सिंह, गुलाव सिंह, प्रशान्त माहेश्वरी प्रतिज्ञा यादव, एकता सिंह व अन्य गणमान्य युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी युवाओं को मतदाता की शपथ दिलाकर उन्हें प्रतीक चिन्ह प्रदान किए।
कार्यक्रम का सफल संचालन कौशिक सक्सेना वरिष्ठ युवा लीडर एवं अनुज प्रताप सिंह डीपीओ ने किया।
बदायूं से, इंतज़ार हुसैन की रिपोर्ट