Zindademocracy

कुमार विश्र्वास के आरोप पर केजरीवाल का जवाब, कहा-‘उन्हें लोग फंसाने की कोशिश कर रहे हैं’

नई दिल्ली : कुमार विश्र्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था, जिसपर अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रिमो अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, उन्हें लोग फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि, वो भगवत सिंह के शिष्य हैं और जिस तरह अंग्रेजों ने उन्हें आंतकी कहा था ठीक वैसा ही उनके साथ भी सभी राजनीति दल कर रहे हैं।

केजरीवाल ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कहा, ‘100 साल पहले, भगत सिंह को अंग्रेजों ने आतंकवादी कहा था और मैं उनका कट्टर अनुयायी हूं. आज इतिहास खुद को दोहरा रहा है. भगत सिंह के शिष्य को आतंकवादी बनाने के लिए इन सभी भ्रष्ट लोगों ने मिलकर काम किया है, लेकिन लोग सच्चाई जानते हैं’

केजरीवाल ने आगे कहा, ‘ये कॉमेडी है. अगर उनके आरोपों की माने तो मैं बहुत बड़ा आतंकवादी हूं. इस मामले में पिछले 10 साल में सुरक्षा एजेंसियां ​​क्या कर रही थीं. दिल्ली पुलिस, ईडी, आयकर और अन्य एजेंसियों ने पिछले 7 वर्षों में मेरे कार्यालय और आवास पर छापे मारे, लेकिन कोई भी एजेंसी मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं ढूंढ पाई. फिर एक दिन, एक कवि खड़ा हुआ और एक कविता पढ़ी. शुक्रिया उस शायर को जिसने इतने बड़े आतंकी को पकड़ा.’

बतां दें कि भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया था जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक सदस्यों में से एक कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल “या तो पंजाब के सीएम या खालिस्तान के पीएम” बनना चाहते थे.” वीडियो में, भाजपा ने कहा कि कुमार विश्वास को अरविंद केजरीवाल के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए सुना जा सकता है. हालांकि इस दौरान विश्वास ने केजरीवाल का नाम नहीं लिया था.

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending