Zindademocracy

PUNJAB ASSEMBLY ELECTION: CM चन्नी के भाई ने खोला बगावत का मोर्चा, कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया एलान पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई डॉ. मनोहर सिंह जो के पहले पंजाब कांग्रेस का हिस्सा थे, लेकिन अब वह कांग्रेस से नहीं बल्कि निर्दलीय चुनवा लड़ेंगे।

नई दिल्ली | पंजाब कांग्रेस के बीच चल रही मतभेद अब पारिवारिक बगावत का रूप ले रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई डॉ. मनोहर सिंह जो के पहले पंजाब कांग्रेस का हिस्सा थे, लेकिन अब वह कांग्रेस से नहीं बल्कि निर्दलीय चुनवा लड़ेंगे। डॉ. मनोहर सिंह ने मनोहर सिंह ने रविवार को ऐलान किया कि वो बस्सी पठाना विधानसभा क्षेत्र से बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है।

बता दे कि, मनोहर ने बस्सी पठाना से विधानसभा टिकट की दावेदारी पेश की थी, लेकिन कांग्रेस ने इस बार वन फैमिली वन टिकट का फार्मूला अपनाया है। इस कारण मनोहर सिंह की दावेदारी पर पानी फिर गया। बस्सी पठाना पंजाब के सांस्कृतिक क्षेत्र पुआध के तहत आता है और यह चन्नी और उनके परिवार का गढ़ माना जाता है। भाई के इस बगावती तेवर पर चन्नी ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

मुख्यमंत्री ने की भाई को सीट दिलाने की कोशिश !
मुख्यमंत्री ने अपने भाई को बस्सी पठाना विधानसभा सीट से टिकट दिलाने के लिए खूब जद्दोजहद की थी. डॉ. मनोहर सिंह ने पिछले साल अगस्त में मोहाली जिले के खरार सिविल हास्पिटल के सीनियर मेडिकल अफसर के पद से त्यागपत्र दे दिया था .मनोहर सिंह के पास एमबीबीएस औऱ एमडी की डिग्री है।

पत्रकार और वकील की भी कर चुके है पढाई-
उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है औऱ वकालत की भी. डॉ. मनोहर सिंह ने खुलेआम अपने समर्थकों के बीच ऐलान किया कि वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और मौजूदा कांग्रेस विधायक की हार तय करेंगे, इससे कांग्रेस के लिए नई मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। विरोधियों का कहना है कि सीएम चन्नी अपने गृह क्षेत्र में ही असंतोष को नहीं थाम पा रहे हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending