राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल राज्य संरक्षक जगजीत सिंह के नेतृत्व में जिले के जेबीटी अध्यापकों की समस्याओं के निवारण के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (डीईईओ) धर्मेंद्र चौधरी से उनके कार्यालय में मिला। जगजीत सिंह ने बताया कि जिले में जेबीटी अध्यापकों के एसीपी मामले काफी लंबे समय से आपके कार्यालय में लंबित पड़े हैं, जिनको धर्मेंद्र चौधरी ने जल्द निपटाने का आश्वासन दिया। जिले के जेबीटी अध्यापकों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति मामले काफी समय से लंबित पड़े थे, उनका मौके पर ही निपटान किया। इसके अलावा सभी अध्यापकों की एलटीसी का बजट वरिष्ठता अनुसार आबंटित किया जाएगा। डीईईओ के सामने जिले की जेबीटी अध्यापकों की वरिष्ठता सूची जारी करने, मिड-डे मील कुक, पार्ट टाइम स्वीपर, चौकीदार का सैलरी बजट जारी करने व कार्यालय में लंबित मामलों का निपटान समय पर करने का मुद्दा उठाया गया। सभी बजट खंड शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध कराने का आश्वासन मिला। मौके पर महिपाल, राकेश सैनी, ललित कांबोज, मुकेश शर्मा, मनोज गुर्जर, शेखर चंद, राजेश कुमार, अमित जैन व यशपाल मौजूद रहे।
HR:मांगों को लेकर डीईईओ से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ

Zindademocracy

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending