Zindademocracy

Covid Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना ने मचाया हाहाकार, 24 घंटे में 15,000 से ज़्यादा मामले आये सामने 6 की हुई मौत कोरोना का कहर देश में बढ़ता ही जा रहा है वही हर रोज़ दोगुनी रफ़्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे है। राजधानी दिल्ली में तो 24 घंटे के भीतर 15,000 का अकड़ा पार हो गया है। एक दिन में कोरोना वायरस के 15097 नए मामले सामने आए हैं।

Covid Cases in Delhi: कोरोना का कहर देश में बढ़ता ही जा रहा है वही हर रोज़ दोगुनी रफ़्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे है। राजधानी दिल्ली में तो 24 घंटे के भीतर 15,000 का अकड़ा पार हो गया है। एक दिन में कोरोना वायरस के 15097 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब संक्रमण दर 15.34% पर पहुंच गई है।

बढ़ते मामलो के साथ साथ दिल्ली में बेटे 24 घंटे में 6 मौतें भी हुई हैं। वहीं, सक्रिय मामले बढ़कर 31,498 हो गए हैं. गुरुवार यानी आज जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में 15097 नए मामले दर्ज हुए. इससे पहले 8 मई 2021 को कोविड के एक दिन में सबसे ज्यादा केस सामने आए थे।

नया साल पर उछाल
नया साल शुरू होते ही अचानक संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला है. 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस, 3 जनवरी को 4099, 4 जनवरी को 5481, 5 जनवरी को यह आंकड़ा 10,665 पर था और आज 15097 तक पहुंच गया है. इससे पहले, दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे. इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस, 31 दिसंबर को 1796 केस आए।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending