Zindademocracy

योग दिवस पर शशि थरूर ने की मोदी सरकार की तारीफ, कांग्रेस को दी नसीहत उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में योग का अंतरराष्ट्रीयकरण करने को लेकर मौजूदा सरकार, प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय का उल्लेख किया.

नई दिल्ली. कांग्रेस ने योग को लोकप्रिय बनाने में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के योगदान को याद किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि ‘हमारी सरकार’ समेत उन सभी लोगों के योगदान को स्वीकार किया जाना चाहिए जिन्होंने योग को लोकप्रिय बनाया. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में योग का अंतरराष्ट्रीयकरण करने को लेकर मौजूदा सरकार, प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय का उल्लेख किया.

https://twitter.com/ShashiTharoor/status/1671385186842427393?s=20

थरूर ने यह टिप्पणी उस समय की जब कांग्रेस ने योग को लोकप्रिय बनाने में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के योगदान को याद किया. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हम पंडित नेहरू का आभार प्रकट करते हैं जो योग को लोकप्रिय और इसे राष्ट्रीय नीति का हिस्सा बनाने के सूत्रधार थे.’ वहीं, कांग्रेस ने कहा, ‘हमें अपने शारीरिक और मानसिक कल्याण में प्राचीन कला और दर्शन के महत्व की सराहना करनी चाहिए और इसे अपने जीवन में शामिल करने के लिए कदम उठाने चाहिए.’ मुख्य विपक्षी दल ने एक तस्वीर भी जारी की जिसमें नेहरू शीर्षासन की मुद्रा में देखे जा सकते हैं.

कांग्रेस के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए थरूर ने कहा, ‘निश्चित तौर पर… हमें, हमारी सरकार, प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय और उन सभी लोगों के योगदान को स्वीकार करना चाहिए जो योग को फिर से मुख्य पटल पर लाए और इसे लोकप्रिय बनाया. संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में योग का अंतरराष्ट्रीयकरण किया गया.’ उनका कहना था, ‘जैसा कि मैं दशकों से यह कहता आ रहा हूं कि योग दुनिया भर में हमारी ‘सॉफ्ट पॉवर’ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह देखकर अच्छा लगता है कि इसे स्वीकारोक्ति मिल रही है.’

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending