Zindademocracy

मात्र 100 रूपए लेकर, बेटी-पत्नी को छोड़, आए मुंबई, फिर भी नहीं मिली फिल्म, पढ़िए राज बब्बर का संघर्ष वह दिल्ली में थिएटर करने के बाद अपनी जेब में सिर्फ 100 रुपये लेकर मुंबई पहुंचे थे, लेकिन करियर के शुरुआत में ही उन्हें बड़ा झटका लगा था

मुंबई, महाराष्ट्र | बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज बब्बर अपनी दमदार अदाकारी के लिए मशहूर हैं। वह अपने करियर में अलग-अलग तरह के कई रोल निभाकर ऑडियंस का दिल जीत चुके हैं। सबसे ज्यादा लोगों ने सिल्वर स्क्रीन पर उनकी खलनायकी पसंद की है। हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचना राज बब्बर के लिए आसान नहीं था।

क्योंकि उन्हें एक बड़ी फिल्म से बाहर कर दिया गया था। राज बब्बर ने खुलासा किया कि नमक हलाल फिल्म के लिए उन्हें कास्ट कर लिया गया था। सबकुछ फिक्स हो गया था, लेकिन जब वह मुंबई पहुंचे तो पता चला कि उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया है।

राजश्री अनप्लग्ड के साथ इंटरव्यू के दौरान राज बब्बर ने बताया – ‘प्रकाश मेहरा ने मुझे 2 फिल्मों के लिए साइन किया था। वह ‘मुकद्दर का सिकंदर’ की रिलीज के लिए दिल्ली आए थे। उन्होंने ‘नमक हलाल’ और एक दूसरी फिल्म के लिए मुझे कास्ट कर लिया था।’

उन्होंने आगे बताया – ‘मैंने उनसे (प्रकाश मेहरा) कहा कि आप मुझे बहुत बड़ा रोल दे रहे हैं। जो फिल्म विनोद खन्ना करने वाले थे, आप मुझे वो रोल दे रहे हैं, लेकिन मेरे पास वहां पर रहने के लिए कोई जगह नहीं है। मैं चाहता हूं कि मैं ये फिल्म कर रहा हूं, तो मुझे आप मुंबई में एक साल तक रहने के लिए जगह दे दीजिए। इसके बाद मेरे पास एक स्कूटर था, जिसे मैंने बेच दिया और घर का खर्च चलाने के लिए पैसे अपनी पत्नी को दे दिए। उस वक्त मेरी बड़ी बेटी जूही पैदा हुई थी। मैंने पत्नी से कहा कि मैं एक साल के लिए मुंबई जा रहा हूं।’

नमक हलाल फिल्म से धोना पड़ा हाथ
राज बब्बर ने बताया कि, ‘मैं अपनी जेब में 100 रुपये लेकर मुंबई पहुंच गया। उसके बाद मुझे नमक हलाल से निकाल दिया गया था क्योंकि बहुत सारे लोग मेरे साथ काम नहीं करना चाहते थे। मैंने प्रकाश मेहरा से कहा कि आपने मुझसे वादा किया था कि आप मुंबई में मेरे रहने के लिए व्यवस्था करेंगे। इसके बाद उन्होंने रहने के लिए मुझे एक कमरा दे दिया।’

फिर भी नहीं मानी हार
‘नमक हलाल’ जैसी बड़ी फिल्म से बाहर होने के बाद भी राज बब्बर ने हार नहीं मानी और स्ट्रगल शुरू कर दिया। धीरे-धीरे उन्हें फिल्में लगीं और वह पॉपलुर होते गए। फिल्म इंसाफ का तराजू में राज बब्बर ने खतरनाक विलेन का रोल निभाया था, जिसके बाद वह रातोंरात स्टार बन गए थे। इसके बाद उन्होंने ‘निकाह’, ‘आज की आवाज’ जैसी तमाम फिल्मों मे काम करके अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पीएम और सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम के माध्यम से साढ़े सात लाख युवाओं को देंगे नौकरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम ने कहा- पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे पर विकसित करें एमएसएमई क्लस्टर सीएम योगी ने अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस-2023 के अवसर पर क्षेत्र के समग्र विकास हेतु बैंकों द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए के ऋण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया कार्यक्रम में 3 लाख 41 हजार एमएसएमई उद्यमियों को एक साथ वितरित किया गया ऋण सीएम योगी ने कहा- लखनऊ, वाराणसी और आगरा में बनाएं यूनिटी मॉल बोले सीएम योगी- देश के अंदर ब्रांड बन चुकी है ओडीओपी योजना करोड़ों लोगों के जीवन का आधार हैं प्रदेश की एमएसएमई इकाइयां: सीएम योगी

Trending