Zindademocracy

कोतवाली दातागंज पुलिस द्वारा आपरेशन पाताल के दौरान एक व्यक्ति को अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुए तथा भारी मात्रा मे अवैध असलहो के साथ किया गया गिरफ्तार गिरफ्तारी बहद ग्राम रुदेली के जंगल मे भुडेली गाँव से पहले यूकेलिप्टस के बांग में फासला करीब 7 किमी0 दिशा उत्तर हल्का चौकी समरेर थाना दातागंज गिरफ्तार किये गये .

उत्तर प्रदेश | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डॉ0 ओ0पी0सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे आपरेशन पाताल के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण सिंह चौहान के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी दातागंज प्रेम कुमार थापा के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक दातागंज सौरभ सिंह के नेतृत्व मे कोतवाली दातागंज पुलिस द्वारा एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री व भारी मात्रा मे नाजायज असलहो सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया थाना दातागंज पुलिस द्वारा दौराने गश्त मुखविर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम रुदेली के जंगल मे भुडेली गाँव से पहले यूकेलिप्टस के बाग मे आवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाकर अवैध हथियार बना रहा है इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा उक्त यूके लिप्टिस के बाग मे दविश देकर रामसिंह पुत्र लक्ष्मी नरायन बढई निवासी-ग्राम रुदेली थाना दातागंज जिला बदायूँ को मौके पर ही अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाकर अवैध असलहो का निर्माण करते हुए समय प्रातः 06.00 बजे पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति के कब्जे से 05 तमंचे 315 बोर एक तमंचा 12 बोर व एक बंदूक 12 बोर चालू हालत मे व शस्त्र बनाने के उपकरण व 02 खोका 315 बोर व एक खोका 12 बोर बरामद हुए पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह वर्ष 2004 से अवैध शस्त्र निर्माण के कार्य मे लिप्त है तथा यह असलहे वह जनपद बदायूं तथा आस – पास के जनपदो मे बेचता है । इस सम्बन्ध में और अधिक गहराई से छानबीन की जा रही है

गिरफ्तारी बहद ग्राम रुदेली के जंगल मे भुडेली गाँव से पहले यूकेलिप्टस के बांग में फासला करीब 7 किमी0 दिशा उत्तर हल्का चौकी समरेर थाना दातागंज गिरफ्तार किये गये .

रामसिंह पुत्र लक्ष्मी नरायन बढई निवासी-ग्राम रुदेली
अभियुक्त के कब्जे से 05 तमंचे 315 बोर एक तमंचा 12 बोर व एक बंदूक 12 बोर चालू हालत मे व अवैध शस्त्र निर्माण के उपकरण 1 हथौडा एक जिसमें लकडी का बेंट एक बालिस्त 08 अंगुल का है। 2 सुम्म बेंटीदार लम्बाई एक बालिस्त 07 अंगुल जिसमे हरें रंग की बेंटी है। 3 एक डाई जिससे बर्मा का काम लिया जाता है। 4 एक आरी मय ब्लेज व 04 अदद अन्य ब्लेड 5 एक छिनी छोटी व एक छिनी बड़ी लोहे की 6 सुम्मी छोटी –बडी 04 अदद 7 सुम्मा एक अदद 8 रेती एक बड़ी व एक छोटी प्लास्टि-क की प्लेटदार 9 एक सड़सी लोहे की 10 दो किलो का एक बाट व आधा किलो का एक बाट 11 पेंचकस एक अदद 12 लोहे की पत्ती 05 अदद अलग-अलग साईज की 13 बट बाडी पत्ती 03 अदद 14 लोहे का गुच्छा एक अदद 15 नोंकिला पिलास एक अदद 16 स्प्रींग 05 अदद 17 एक लोहे की नेहन्नी 18 छः लकडी के बट बनाने के टुकड़े 19 एक लकडी का गुटका लम्बाई 02 बालिस्त 03 अंगुल 20 एक खोका कारतूस 12 बोर व 02 खोका कारतूस 315 बोर 21 एक रेगमार्क 22 एक प्लास्टिक की डिब्बी में लोहे के पेंच व किंले 23 एक रेवर 12 बोर व एक रेवर 315 बोर 24 तमंचे बनाने की 03 लोहे की नाल 25 एक प्लास्टिक की डिब्बे में बमेकी निडल 26 एक धोकनी पुरानी इस्तेमाली 27 एक गोल रेती लकड़ी की बेंत लगी हुयी 28 एक बर्मा नीडल मय लकड़ी के हत्था। व 02 खोका 315 बोर व एक खोका 12 बोर बरामद किये गये ।

बदायूं से इंतज़ार हुसैन की रिपोर्ट 

 

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending