Uttarakhand | उत्तराखंड में लव जिहाद पर सियासत के साथ ही तनाव भी बढ़ता जा रहा है। दअरसल, राज्य के उत्तरकाशी जिले में मुस्लिम युवक द्वारा नाबालिग हिंदू युवती को भगाने की कोशिश का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। उत्तरकाशी में बढ़ते तनाव के कारण मुस्लिम व्यापारी अपनी दुकान खोलने से डर रहे हैं। कुछ ने तो शहर ही छोड़ दिया है। बढ़ते तनाव के बीच उत्तरकाशी में पोस्टर भी लगाए गए हैं जिसमें मुस्लिम व्यापारियों से 15 जून को होने वाली महापंचायत से पहले अपनी दुकानें खाली करने को कहा गया है। एक तरफ जहां उत्तरकाशी में लव जिहाद पर बवाल छिड़ा है तो वही दूसरी ओर राज्य के मंदिरों में मर्यादित कपड़े पहनकर आने के पोस्टर लगाए जा रहे हैं।
टपकेश्वर महादेव मंदिर में लगे पोस्टर में अमर्यादित कपड़ों में प्रवेश करने पर रोक लगाए जाने की बात कही गई है। इसके साथ ही राज्य के अन्य मंदिरों में अमर्यादित कपड़ों पर रोक का फैसला लिया गया है।