Zindademocracy

ककराला क्षेत्र की ग्राम गौरामई निवासिनी महिला की सनसनीखेज हत्या का खुलासा

घटना में शामिल नामजद अभियुक्तगण अपराध में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस तथा प्रयोग की गयी मोटर साईकिल के साथ 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किये जाने के संबंध में।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डा0 श्री ओ0पी0 सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रवीण सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलापुर श्री संजय कुमार सिंह की टीम व एस0ओ0जी0 प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की टीम द्वारा दि0 01.03.2022 को ग्राम उघैनी के पास गौरामई निवासिनी महिला शिवली की सनसनीखेज हत्या का खुलासा 24 घण्टे के अंदर करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तो को घटना में प्रयुक्त दो अदद तमंचा व दो जिन्दा कारतूस तथा एक खोखा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 01.03.2022 को दोपहर करीब 02 बजे शिवली अपने पति फहीम व ममेरे भाई वासिद के साथ एक मोटर साईकिल पर सवार होकर बदायूँ डाक्टर को दिखाकर अपने घर गौरामई आ रही थी कि ग्राम उघैनी तिराहे के आगे बदायूँ ककराला रोड पर उसके सगे भाई मौज्जम व मुजीब पुत्रगण तहरूद्दीन द्वारा पीछा कर अपनी सगी बहन को गोली मार कर हत्या कर फरार हो गये थे जिसके सम्बन्ध में महिला के पति फहीम पुत्र जमील अहमद के प्रार्थना पत्र पर थाना अलापुर में मु0अ0सं0 79/2022 धारा 302 भादवि0 बनाम मौज्जम व मुजीब पंजीकृत होकर विवेचना प्रभारी निरीक्षक अलापुर द्वारा की जा रही थी। उक्त घटना दिनदहाडे मुख्य मार्ग पर होने के कारण आम जन मानस में रोष व भय का माहौल हो गया था । घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटनास्थल का भ्रमण कर प्रभारी निरीक्षक अलापुर एवं एस0ओ0जी0 / सर्विलान्स प्रभारी को घटना में शामिल अभियुक्तो को गिरफ्तार करने के लिये निर्देशित किया गया था ।

पूछताछ का विवरण –
गिरफ्तार अभियुक्तगण मौज्जम व मुजीब पुत्रगण तहरूद्दीन निवासी ग्राम गौरामई थाना अलापुर बदायूँ द्वारा बताया गया कि हमारी बडी बहन शिवली जिसको हम लोग बडे लाड प्यार से पालन पोषण किये थे तथा उसे इन्टर तक पढाये भी थे तथा सोचे थे कि उसकी शादी बढिया परिवार में की जायेगी किन्तू हमारी बहन ने हमारी मर्जी के खिलाफ गांव के ही एक लडके फहीम पुत्र जमील से 14 महीने पहले प्रेम विवाह कर लिया था तभी से हमारी बहन व उसके पति से हम लोग बोलते नहीं थे तथा उक्त शादी से हम लोगो को बडी शर्मिन्दगी महसूस होती थी । दिनांक 01.03.2022 को सुबह हमे मालूम हुआ कि मेरी बहन अपने पति के साथ बदायूँ जायेगी तब हम दोनो भाई बदला लेने की बात सोचकर बदायूँ वाले रोड पर उपरैला में इनका इन्तजार करने लगे कि करीब 02 बजे यह अपने पति व एक रिश्तेदार के साथ मोटर साईकिल से बदायू की तरफ से आये तो हम दोनो भाईयो ने मोटर साईकिल से पीछा कर गाडी रूकवाकर अपनी बहन को पहले गोली मारी और उसके बाद दूसरा कारतूस लोड कर रहे थे कि शौर गुल होने व आने जाने वाले लोगो के इकट्ठा होने के कारण मौके से गाडी मोटर साईकिल मोड़ कर भाग गये थे आज किसी सुरक्षित जगह पर हथियार व गाडी सहित छुपने के लिये जा रहे थे कि पकडे गये।
मौज्जम पुत्र तहरूद्दीन निवासी ग्राम गौरामई थाना अलापुर जनपद बदायूँ (उम्र 23 वर्ष )
मुजीब पुत्र तहरूद्दीन निवासी ग्राम गौरामई थाना अलापुर जनपद बदायूँ (उम्र 20 वर्ष)
गिरफ्तारी स्थल – मोहम्मदगंज पुलिया के पास ककराला रोड समय सुबह 13.40 बजे दि0 02.03.2022

बरामदगी का विवरण –
1. घटना में प्रयुक्त दो अदद तमंचा .315 बोर
2. दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
3. एक अदद खोखा कारतूस नाल में फसा हुआ .315 बोर
4. घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल नं0 UP 27N 8398 CD DELUX रंग लाल
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली टीम – एस0ओ0जी टीम –
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह प्रभारी एस0ओ0जी उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह
उ0नि0 सत्यपाल सिंह हे0का0 शराफत हुसैन
उ0नि0 धनन्जय पाण्डेय का0 लोकेन्द्र कुमार
का0 1842 दीपक चौधरी का0 मनीष कुमार
का0 1345 प्रतीक्ष प्रताप सिंह का0 आजाद कुमार
का0 1886 रोहित पूनिया का0 अतेन्द्र कुमार
का0 चालक रनजीत सिंह का0 चालक रिजाबुल हुसैन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending