Zindademocracy

CBSE के पहले टर्म के रिजल्ट का Fake Notice वायरल, बोर्ड ने छात्रों को दी चेतावनी CBSE ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वायरल नोटिस की फोटो को ट्वीट कर छात्रों को चेताया है कि वह फेक है.

नई दिल्ली | 25 जनवरी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों के परिणामों की जानकारी के साथ एक ‘पब्लिक नोटिस’ शेयर किया जा रहा था. हालांकि, बोर्ड ने छात्रों को चेतावनी दी है कि ये फर्जी है.

नोटिस में कहा गया है कि CBSE टर्म 1 की कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 25 जनवरी की दोपहर 2 बजे तक घोषित किए जाएंगे. इसमें आगे कहा कि उम्मीदवारों को उनके केंद्रों के माध्यम से यूजरनेम और पासवर्ड दिए जाएंगे.

CBSE ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वायरल नोटिस की फोटो को ट्वीट कर छात्रों को चेताया है कि ये फेक है.

बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट डेट को लेकर कोई पब्लिक नोटिस जारी नहीं किया है. इसे लेकर जल्द ही कोई घोषणा की जा सकती है.

बोर्ड को 15 जनवरी को रिजल्ट जारी करना था. कहा जा रहा है कि कोविड की तीसरी लहर और इसके कारण लगे प्रतिबंध के कारण इसमें देरी हुई है.

परीक्षा में बैठने वाले छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट – cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

 

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending