Zindademocracy

2500 रुपये सस्ता हुआ Samsung का यह 5G फोन, मिलेगा 3 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी

अगर आप अपने लिए एक एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। सैमसंग ने इसी साल सितंबर में लॉन्च हुए अपने धांसू स्मार्टफोन Galaxy M52 5G की कीमत में 2500 रुपये की कटौती कर दी है। प्राइस कट के बाद फोन के 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत घटकर 27,499 रुपये हो गई है। वहीं, इस फोन के 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को आप अब 29,499 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी का यह स्मार्टफोन ब्लेजिंग ब्लू और आइसी ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। 

इतना ही नहीं, इस फोन को अगर आप अमेजन इंडिया से खरीदते हैं, तो आपको 3 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इंस्टैंट डिस्काउंट के लिए आपको फोन खरीदने के लिए ICICI बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। 

सैमसंग गैलेक्सी M52 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन 
फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ Super AMOLED Plus डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G दिया गया है।

यह भी पढ़ें: ₹2 हजार सस्ते में खरीदें 50MP कैमरा वाला Realme का पावरफुल स्मार्टफोन, 30 दिसंबर तक ऑफर

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस/A-GPS, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट मिलता है। 

यह भी पढ़ें: iPhone 13 इस साल का बेस्ट स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी सेगमेंट में Samsung का बोलबाला

Source

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending