छत्तीसगढ़ : पुलिस ने दी मानवता की मिसाल, अकेली पत्नी के पति के शव को दिया कन्धा अकेली महिला अपने पति के शव के पास रोती बिलखती पड़ी रही. इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर मानवता का परिचय देते हुए उसकी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
कवर्धा, छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पांडातराई पुलिस ने मानवता की मिशाल पेश की है. अकेली बेसहारा महिला के पति को कोई कंधा देने वाला नहीं था. सालों पहले किए गलती की सजा ग्रामीण व्यक्ति को दिया गया. मरने के बाद गांव, परिवार और समाज के लोगों ने उसके शव को हाथ नहीं …