Zindademocracy

प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में पहली बार पिता और पुत्र एक ही टीम के लिए खेलने को तैयार  

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि पिता और पुत्र की जोड़ी एक ही टीम के साथ खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। दबंग दिल्ली केसी के कप्तान जोगिंदर नरवाल की टीम में इस बार उनके बेटे विनय नरवाल भी शामिल हैं। ऐसे में पिता और पुत्र पीकेएल के इतिहास में एक ही टीम के खेलने के लिए तैयार हैं। इससे पहले, एक ही परिवार के कई पीकेएल खिलाड़ियों को पीकेएल में खेलते हुए देखा गया है। इस लिस्ट में धर्मराज भाइयों, देसाई भाइयों, नरवाल भाइयों और छिल्लर आदि जैसे भाइयों और उनके चचेरे भाइयों की जोड़ी भी शामिल हैं। लेकिन पीकेएल इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि आठवें सीजन में पिता और पुत्र एक ही टीम के लिए खेलने को तैयार हैं। 

NYP प्रोग्राम से दबंग दिल्ली में जुड़े

दबंग दिल्ली के कप्तान जोगिंदर के पुत्र विनय कुमार नरवाल को न्यू यंग प्लेयर्स (एनवाईपी) कोटे के जरिए दबंग दिल्ली के साथ जोड़ा गया है। 19 वर्षीय युवा डिफेंडर अपने पिता जोगिंदर की देखरेख में पहली बार प्रो कबड्डी लीग में खेलने के लिए तैयार हैं। विनय भी अपने पिता की तरह ही लेफ्ट कॉर्नर पोजीशन पर खेलते हैं। विनय को पीकेएल टीम दबंग दिल्ली में शामिल किए जाने को लेकर उनके पिता और कप्तान जोगिंदर ने ‘लाइव हिन्दुस्तान डॉट कॉम’ के साथ विशेष इंटरव्यू में कहा, ‘वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और वह अपने प्रदर्शन के दम पर यहां तक पहुंचे हैं।’  

कोच पर निर्भर है विनय नरवाल का डेब्यू 

विनय को हालांकि प्लेइंग-7 में डेब्यू करने का अबतक मौका नहीं मिला है। यह पूछे जाने पर कि विनय कब डेब्यू करेंगे, पिता और कप्तान जोगिंदर ने कहा, ‘वह लेफ्ट कॉर्नर ही खेलता है और आपको पता है कि एक टीम में एक ही लेफ्ट कॉर्नर खेल सकता है। ऐसे में या तो वो खेले या मैं खेलूं। लेकिन देखते हैं कि उनको कब डेब्यू का मौका मिलता है। अगर कोच साह​ब मुझे रेस्ट देते हैं तो उन्हें मौका मिल सकता है। उनका डेब्यू कोच साहब पर निर्भर है। मैं तो यही चाहता हूं कि वह मुझसे भी अच्छा खेले।’ 

2 साल बाद हो रही PKL की वापसी  

दो साल बाद कबड्डी की वापसी होने को लेकर दबंग दिल्ली के कप्तान ने कहा, ‘पता था कि कोविड की वजह से कबड्डी में देरी हो रही थी। लेकिन सभी खिलाड़ी ये भी जानते थे कि जैसे कोरोना कम होगा, कबड्डी होगा। कबड्डी के वापस आने के बाद से सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं। सीजन की शुरुआत में ही इसे कड़े मुकाबले हो रहे हैं, जिससे कि यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कौन सी टीम किस पर भारी पड़ेगी। ये पिछले दो साल का ही असर है कि सभी खिलाड़ी अपना दमखम दिखाना चाहते हैं। लॉकडाउन में भी खिलाड़ी खुद को फिट रखने के लिए अच्छी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस कर रहे थे क्योंकि उनको पता था कि आज नहीं तो कल कबड्डी होना है।’ 

सीजन 8 के लिए कैसी है दबंग दिल्ली की तैयारी

यह पूछे जाने पर कि पिछली बार फाइनल में दबंग दिल्ली को बंगाल वॉरियर्स से करीबी हार मिली थी, ऐसे में इस बार टीम ने क्या खास तैयारी की है। कप्तान ने कहा, ‘ पिछले फाइनल के बाद से हम कोई मैच नहीं खेले हैं। फाइनल हम इसलिए हारे क्योंकि हमने ज्यादा गलती की। हम सब हमेशा कबड्डी खेलते रहते हैं और हमें एक दूसरे की कमजोर की ताकत के बारे में पता है। हम दोनों अच्छी टीम है और पिछली बार की तुलना में हमने काफी सुधार किया है। मैं तो यही चाहता हूं कि टीम पिछली बार से भी अच्छा प्रदर्शन करे। साथ ही मेरी यह भी दूआ है कि नवीन कुमार पिछली बार से भी अच्छा प्रदर्शन करे और टीम इस बार खिताब जीतने में सफल रहे।’  

Source

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending