Zindademocracy

उत्तर प्रदेश | 10 फरवरी को होगा मतदान, वोटर लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम यूपी में 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरण में चुनाव होंगे. वहीं, मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.

उत्तर प्रदेश | राजनीतिक रूप से अहम उत्तर प्रदेश (UP) में 10 फरवरी, 2022 को राज्य विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के पहले चरण का मतदान होगा. इसके साथ ही यूपी सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2022) का आगाज हो जाएगा. यूपी में 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरण में चुनाव होंगे. वहीं, मतों की गिनती 10 मार्च को होगी. UP Elections के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर चुनाव होंगे. अगर आप यूपी के वोटर हैं तो आइए जानते हैं कि वोटर लिस्ट में नाम चेक करने का क्या तरीका है।

Web Browser के जरिए
अपने लैपटॉप या मोबाइल के ब्राउजर पर National Voters’ Service Portal (https://electoralsearch.in/) पर लॉग ऑन कीजिए. इस पोर्टल पर आप दो तरीके से वोटर लिस्ट में अपना नाम ढूंढ सकते हैंः

1. पहला तरीका (Search by Details):

अपना नाम, पिता या पति का नाम और उम्र भरिए.
अब ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य सेलेक्ट कीजिए.
इसके बाद जिला, विधानसभा क्षेत्र भरिए. हालांकि ये दोनों ऑप्शनल है.
अब कैप्चा कोड डालकर सर्च करिए.

2. दूसरा तरीका (Voter List Search by EPIC No)

अपना EPIC No (Voter Id No) डालिए.
ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य सेलेक्ट कीजिए और इसके बाद कैप्चा कोड डालकर सर्च पर क्लिक कीजिए.

App के जरिए
1. अपने मोबाइल के App Store या Play Store से Voter Helpline App डाउनलोड कीजिए.
2. इस ऐप्लिकेशन में आपको सबसे पहले मतदाता सूची में अपना नाम सर्च करने का ही ऑप्शन मिलता है.
3. इसमें जाने पर सर्च बाइ बार कोड, सर्च बाइल डिटेल्स और सर्च बाइ EPIC नंबर, तीन ऑप्शन मिलते हैं.
4. EPIC नंबर वाला ऑप्शन सबसे ईजी है. इसे डालकर सर्च करने पर तुरंत सारी जानकारियां सामने आ जाती हैं.

PDF के जरिए भी ढूंढ सकते हैं लिस्ट में अपना नाम (UP Voter List PDF)
1. इसके लिए अपने ब्राउजर में Elector Roll PDF (http://ceouttarpradesh.nic.in/rollpdf/rollpdf.aspx) खोलिए.
2. अब जिला सेलेक्ट कीजिए.
3. अब विधानसभा क्षेत्र सेलेक्ट कीजिए.
4. इसके बाद Show पर क्लिक कीजिए.
5. अब आप अपने पार्ट नंबर या पोलिंग स्टेशन के नाम के सामने के पीडीएफ को View पर क्लिक करके खोल सकते हैं.

मिलती हैं ये जानकारियांः
किसी भी तरीके से अगर सभी जरूरी जानकारी सही-सही भरते हैं तो आपके सामने आपके वोटर रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सारी डिटेल्स मसलन नाम, उम्र, पिता का नाम, विधानसभा क्षेत्र और पोलिंग स्टेशन समेत तमाम जानकारियां आ जाएंगी. इसके साथ ही चीफ इलेक्ट्रोल ऑफिसर, डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर, इलेक्शन रोल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर और बीएलओ की जानकारी भी मिल जाएगी.

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending